December 26, 2009

Alumni Meet

This is Just for the information of Alumnae of Hindi Dept. PU that Alumni Meet is scheduled for 19th n 20 Feb, 2011 at 10 am onwards.

तुम्हारी बात होती है

तुम्हारी बात होती है

या काँटा

जो चुभ जाता है

प्यार की राह पे चलते हुए

मेरे दिल के पाओं में

और लहू की धार दो हिस्सों में बाँट देती हैं उस राह को

.

तुम्हारी बात होती है

या मेरे उस वजूद में दरारें डालने की कोशिश

जिसे कमज़ोर करने की ख्वाहिश में

दुनिया हार गयी

धरती टूट गयी

बँट गयी सात महाद्वीपों में

.

तुम्हारी बात होती है

या तेज़ चाकू की धार

जो कानों से दिल तक

बराबर-बराबर बाँट देती है मुझे

और मैं अपने लहुलुहान प्यार की

नब्ज़ पे हाथ रखे

पल भर के लिए दम तोड़ते देखता हूँ उसे

.

कमबख्त प्यार भी कैसी शै है

पल भर मरता है

दूसरे ही पल फिर ज़िन्दा हो जाता है

मुझे मारने के लिए

तुम्हारी किसी नयी बात से

.

तुम्हारी बात होती है

या मेरी मौत की आहट

जो अनजाने चली आती है दबे पाओं !

–==–