अभी-अभी ऊंचाई फ़िल्म के लिए आपके द्वारा लिखा गया गाना – ‘केटीको’ सुना…..और खुद को यह मेल लिखने से नहीं रोक पाया।
एक गीतकार को किस तरह किसी गाने में शब्दों को लगाना चाहिए, वो इस गाने से सीखा जा सकता है। इस गाने को पहली बार से लेकर अब तक अनगिनत बार सुन चुका हूँ और फिर भी हर बार एक नयापन महसूस होता है।
लेकिन, मैं अब तक केटीको का मतलब नहीं समझ पाया। मैंने इस शब्द के अर्थ को खोजने में बड़ी मशक्कत की, मगर सफलता नहीं मिल पाई। अब आप ही इसका अर्थ बता दें तो तस्सली मिलेगी।
You are the lyricist of my generation. Happy to hear, what you write. All the best in what you write. Would love to hear what you write.
A poet of substance of modern India with noble and watan parast personality , good writer. Jay Hind. Shashi. A Veteran of Indian Navy. Mumbai.
बेहतरीन लिखते है आप, फिर भी न जाने कहाँ से इतनी सादगी ले आते है साथ!
Prutha बहुत शुक्रिया आपका।
नमस्कार!
आदरणीय इरशाद कामिल जी,
अभी-अभी ऊंचाई फ़िल्म के लिए आपके द्वारा लिखा गया गाना – ‘केटीको’ सुना…..और खुद को यह मेल लिखने से नहीं रोक पाया।
एक गीतकार को किस तरह किसी गाने में शब्दों को लगाना चाहिए, वो इस गाने से सीखा जा सकता है। इस गाने को पहली बार से लेकर अब तक अनगिनत बार सुन चुका हूँ और फिर भी हर बार एक नयापन महसूस होता है।
लेकिन, मैं अब तक केटीको का मतलब नहीं समझ पाया। मैंने इस शब्द के अर्थ को खोजने में बड़ी मशक्कत की, मगर सफलता नहीं मिल पाई। अब आप ही इसका अर्थ बता दें तो तस्सली मिलेगी।
बहरहाल, गाने के लिए आपको अनेकानेक बधाई!
___________________
Irshad Kamil sir aapsa koi na hua na hoga .aapke geeton mein Jo ahsaas hai waisa ahsaas kar leta hun….
आपके लिये बस यही निकला है दिल से,
शायद मेरे जैसी आहें वो भी भरता है,
मेरी ही बाते वो मुझी से करता है…
‘केटी को’ एक नेपाली शब्द है जिसका अर्थ है ‘लड़की का’। गाना पसंद करने के लिये शुक्रिया। अच्छा गीत-संगीत सुनते रहें।
Pradeep, Ye aapki mohabbat hai. Mohabbat banaye Rakhein.